दोस्तों गवर्नमेंट की तरफ से किसानों के लिए एक स्कीम को चलाया जा रहा है जिसका नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दोस्तों इस योजना के अंतर्गत जो भी हितग्राही पात्र किसान होते हैं
गवर्नमेंट डायरेक्टली उनके खाते में तीन इंस्टॉलमेंट के रूप में जो है हर साल डालती है साथ ही साथ यहां पर जो है जैसे कि अगर हम मध्य प्रदेश की बात करें तो मध्य प्रदेश सरकार यहां पर जो है जितने भी सारे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राही पात्र किसान हैं उन सभी को जो है किसान कल्याण योजना के अंतर्गत यहां पर एडिशनल बेनिफिट यहां पर देते है
PM किसान निधि new Registration 2024 लेकिन दोस्तों अभी भी हमारे जो है कई किसान भाई ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपना पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है या उनको जो हैपीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में पता ही नहीं है जिनके नाम पर अभी-अभी रिसेंटली जमीन आई है जिनके नाम पर अभी-अभी जिन्होंने कोई जमीन को परचेस किया है तो वो सारे किसान जो है पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करके गवर्नमेंट के द्वारा ₹ 6000 साल का बेनिफिट ले सकते हैं जो कि केंद्र सरकार के द्वारा पूरे भारत के किसानों को दिया जाता है और अगर आप जो है मध्य प्रदेश के या राजस्थान के रहने वाले हैं तो आप जो है यहां पर ₹12000 का हर साल बेनिफिट गवर्नमेंट से ले सकते हैं सो दोस्तों आज के इस वीडियो के माध्यम से मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि आप जो है पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कैसे ऑनलाइन तरीके से अपना आवेदन करेंगे कंप्लीट स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस क्या है आवेदन करने का प्रोसेस भी मैं आपको बताने वाला हूं स्टेटस कैसे चेक करेंगे स्टेटस चेक करने के बाद में आपको जो है आपका जो केवाईसी पेंडिंग है उसको आपको जो है किस तरह से चेक करना है और केवाईसी आपको जो है कैसे करना है सारी इंफॉर्मेशन आपको जो है एक ही वीडियो में मिलने वाली है वीडियो ऑलमोस्ट थोड़ा सा लंबा जरूर हो जाएगा लेकिन आपको जो है इस वीडियो में कंपलीटली इंफॉर्मेशन मिलने वाली है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से रिलेटेड तो वीडियो में बने रहिए एंड तक चैनल पे अगर आप नए हो तो चैनल को सब्सक्राइब भी कर लेना क्योंकि आगे भी आपको जो है इसी तरह का कंटेंट हमारे चैनल के माध्यम से मिलता रहेगा तो चलिए फिर वीडियो को शुरू करते हैं तो दोस्तों उसके लिए सबसे पहले आपको जो है पीएम किसान कीऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा pmkisan.gov.in इसका डायरेक्ट लिंक आपको नीचे वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा तो जैसे ही आप इस वेबसाइट पर आ जाते हैं
तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस पेज आपके सामने ओपन हो जाएगा जैसे कि आप यहां पर देख सकते हैं कि अभी तक जो है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जो है 17 किस्त जो है सक्सेसफुल किसानों के खाते में जो है डाली जा चुकी है गवर्नमेंट की तरफ से मतलब जिन्होंने जो है पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जैसे योजना स्टार्ट की गई थी और अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया था उन किसानों को यहां पर अभी तक जो है 17 किस्त मिल चुकी है अब दोस्तों यहां पर अगर आपको जो है नया रजिस्ट्रेशन करना है तो यहां पर आपको जो है डैशबोर्ड पर होम पेज पर भी आपको जो है कुछ नए ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएंगे जिसमें कि आप जो है न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन यहां पर आप जो है केवाई और नो यर स्टेटस तो यहां पर यह वाले जो तीन पॉइंट ऐड किए गए हैं यह काफी ज्यादा इंफॉर्मेशन है क्योंकि एक किसान को रजिस्ट्रेशन करने के लिए ये तीनों प्रक्रिया को जो है कंप्लीट करना होगा तभी आप यहां पर जो है पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा ले पाएंगे वैसे तो नीचे की तरफ अगर आप स्क्रोल डाउन करके आएंगे तो यहां पर भी आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन देखने के लिए मिलता है केवाईसी का ऑप्शन देखने के लिए मिलता है लेकिन इन पॉइंट्स को यहां पर इसलिए ऐड किया गया है ताकि जो नए किसान यहां पर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं वो यहां पर जो है इन तीनों प्रोसेस को फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर पाए तो तो सबसे पहले आपको जो है न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन इस वाले ऑप्शन पे क्लिक करना होगा चाहे आप यहां से क्लिक कर दीजिए या आप जो है इस वाले ऑप्शन से क्लिक कर दीजिए ठीक है ना तो जहां से भी आप क्लिक करना चाहे आप जो है इस पर क्लिक करेंगे तो बारी-बारी से मैं आपको जो है तीनों स्टेप बताने वाला हूं जिससे कि आपका जो है पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अगर आप रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो आपका जो पैसा है डायरेक्टली आपके अकाउंट में कैसे आएगा पूरा प्रोसेस इस वीडियो में मैं आपको जो है स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं अब दोस्तों यहां पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो सबसे पहले आपके सामने इस तरह का इंटरफेस पेज आएगा यहां पर आपसे पूछा जाएगा कि कि आप जो है ग्रामीण क्षेत्र के किसान हैं या आप जो है शहरी क्षेत्र के किसान हैं तो आप जो है इसको अपने अकॉर्डिंग टिक मार्क कर लेंगे ठीक है ना उसके बाद यहां पर आप जो है अपना आधार नंबर प्रोवाइड करेंगे जिस किसी भी व्यक्ति का आप जो है यहां पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं उसी का आधार नंबर डालेंगे मोबाइल नंबर यहां पर आप एंटर करेंगे जो कि आधार कार्ड के साथ में रजिस्टर्ड होना चाहिए उसके बाद यहां पर आपजो है अपना स्टेट सिलेक्शन कर लेंगे तो आप जो है भारत के किसी भी स्टेट के रहने वालेहैं यह योजना सभी किसानों के लिए है ठीक है ना तो यहां पर आप जो स्टेट सेलेक्ट करेंगे इस वाले कैप्चा को आप यहां पर फिल करेंगे गेट ओटीपी वाले बटन पे क्लिक कर देंगे तो यहां पर आप जो भी मोबाइल नंबर प्रोवाइड करेंगे उस पर एक ओटीपी भेजा जाएगा वो ओटीपी आपको यहां पर एंटर करना है और इस वाले कैप्चा को आपको यहां पर फील कर देना है उसके बाद आप जो है सबमिट वाले बटन पे क्लिक करेंगे तो अभी आपका आधार कार्ड के साथ में जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उस पर एक ओटीपी भेजा जाएगा वो ओटीपी आपको यहां पर फिल करना है अब इस वाले कैप्चा को आपको यहां पर दोबारा से फिल करना होगा तो आपको जो है पुराना कैप्चा यहां से हटा देना है और जो नया कैप्चा यहां पर आया है इसको आपको यहां पर फिल करना है उसके बाद आप आपको यहां पर जो है वेरीफाई आधार ओटीपी वाले बटन पे क्लिक कर देना है तो यहां पर आपके सामने जो है पीएम किसान सम्मान निधि योजना का जो रजिस्ट्रेशन फॉर्म है कुछ इस तरह से ओपनहो जाएगा यहां पर जो है कुछ इंफॉर्मेशन आपके आधार कार्ड से ले ली गई है और कुछ इंफॉर्मेशन आपको यहां पर मैनुअली फील करनी होगी जैसे कि यहां पर आपका जो है स्टेट ऑटोमेटिक आपने पहले सेलेक्ट किया था तो स्टेट यहां पर आ चुका है डिस्ट्रिक्ट आपको यहां पर चयन करना होगा जो भी आपका डिस्ट्रिक्ट है उसके बाद यहां पर आपको जो है अपना सब डिस्ट्रिक्ट चन करना होगा जो भी आपका सब डिस्ट्रिक्ट या तहसील है उसके बाद यहां पर आपको जो है अपना विलेज सेलेक्ट करना होगा जो भी आपका गांव है ठीक है ना जो भी आपका कस्बा है आप यहां पर इ तरह से सेलेक्ट करेंगे उसके बाद यहां पर आपको जो है फार्मर की पर्सनल इंफॉर्मेशन तो यहां पर आप देख सकते हैं कि फार्मर क नाम जो है जो भी आधार कार्ड में नाम है उसके अकॉर्डिंग नाम यहां पर आ चुका है जेंडर यहां पर आ चुका है कैटेगरी आपको यहां पर सेलेक्ट करना होगा कि आप जो है एसटी कैटेगरी से है एससी कैटेगरी से है अगर आप जो है ओबीसी या जनरल के अंतर्गत आते हैं तो आप जो है जनरल अदर वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे उसके बाद यहां पर आपको जो है फार्मर टाइप सेलेक्ट करना होगा तो जैसे ही आप यहां पर क्लिक करेंगे आपको दो ऑप्शन देखने के लिए मिले एक स्मल फार्मर का एक यहां पर अदर फार्मर का तो यहां पर स्मल फार्मर मान लीजिए अगर आपकी जो है 5 एकड़ से कम जमीन है 2 हेक्टेयर तक की जमीन है तो आप जो है स्मल फावन वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे अगर आपकी जो है 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन है तो आप जो है अदर वाले ऑप्शन को यहां पर सेलेक्ट करेंगे उसके बाद यहां पर आइडेंट टाइप में आपका आधार रहेगा यहां पर आपका जो है आधार कार्ड रहेगा आइडेंट प्रूफ में यहां पर आपको जो है आधार नंबर रहेगा जो कि दिखाई नहीं देगा मोबाइल नंबर आपका यहां पर बताया जाएगा जिससे आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन किया है
आयुष्मान कार्ड कैसे बनाए घर बैठे।
PM किसान निधि new Registration 2024
आपका जो एड्रेस है आधार कार्ड के अकॉर्डिंग यहां पर ले लिया जाता है यहां पर पिता का नाम या पति का नाम ऑटोमेटिक आ जाएगा जो भी आपके आधार कार्ड पर था नहीं आता है तो आप इसको मैनुअली फील करेंगे अब दोस्तों यहां पर इंपॉर्टेंट चीज आती है लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी तो ये आपको कहां से मिलेगा तो जो भी आपका खसरा होता है डिजिटली जो खसरा होता है आपको जो है उसके पहले कॉलम में चले जाना है खसरा दोस्तों अगर आप जो है मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं तो आप जो है एमपी भूले की वेबसाइट स जो है खसरा डाउनलोड कर लीजिए अगर आप जो है किसी अदर स्टेट से रहने वाले हैं तो वहा पर जो भूलेख का वेबसाइट है वहां से आपको जो है अपना खसरा डाउनलोड कर लेना है अब आप कौन से स्टेट के रहने वाले हैं अगर आपको खसरा नहीं मिल रहा है तो आप मुझे कमेंट्क रके जरूर से बताना तो मैं आपको जो है खसरा डाउनलोड करने का जो वेबसाइट है अपन लोग जो है इसको छोड़ देते हैं मतलब इसको डाले बगैर ही अपने फॉर्म को सबमिट कर देत हैं लेकिन जब उनका फॉर्म वेरीफाई हो जाता है तो यहां पर फिर जो है लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी की वजह से उनका जो पैसा है वो नही डाला जाता है ठीक है ना तो ये ये भी मैं आपको आगे वीडियो में बताऊंगा कि ये प्रॉब्लम आपको कहां पर देखने के लिए मिलेगी तो इसलिए यहां पर आप जो है लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी को डालकर ही इस फॉर्म को सबमिट कीजिएगा ठीक है ना उसके बाद स्क्रोल डाउन करके नीचे की तरफ आएंगे यहां पर अगर आपके पास में कोई भी राशन कार्ड है एपीएल का है बी बीपीएल का है तो आप राशन कार्ड नंबर प्रोवाइड करेंगे अदर वाइज ये मैंडेटरी नहीं है उसके बाद यहां पर आप आपका जो डेट ऑफ बर्थ है आपके आधार कार्ड के अकॉर्डिंग यहां पर आ जाएगा यहां पर आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप जो है पीएम किसान मानधन योजना में आपने अपना रजिस्ट्रेशन करके रखा है तो अगर आपने किया हो तो आप यस करेंगे अदर वाइज आप सिंपली न कर दीजिए उसके बाद यहां पर आपको जो है आपकी भूमि की इंफॉर्मेशन को प्रोवाइड करना होगा जिसमें कि अगर आपकी पावती में मान लीजिए आपका अकेले व्यक्ति का नाम है तो आप जो है सिंगल वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे अगर आपकी पावती में जो है आपके साथ मे आपके भाइयों का और बहनों का नाम भी है तो आप जो है जॉइंट वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे अब जब आप जॉइंट वाला ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे तो य यहां से आपको जो है केवल आपके नाम का ही खसरा सेलेक्ट करना है ठीक है ना जॉइंट में जैसे कि आपके फैमिली में पांच-छह नाम जितने भी नाम है आपको यहां पर बताए जाएंगे आपको केवल अपने नाम के ऊपर ही टिक मार्क करना है उसको जैसे ही आप टिक मार्क करेंगे आपका नाम सेलेक्ट हो जाएग उसको आप जो है ऐड कर देंगे ऐड करने के लिए आप सिंपली ऐड वाले बटन पे क्लिक करेंगे तो जैसे ही आप ऐड वाले बटन पे क्लिक करेंगे तो यहां पर आपके सामने एडिशनल लैंड डिटेल का ऑप्शन आ जाएगा अब यहां पर आपको क्या करना है अपना खसरा नंबर एंटर करना है जो भी आपका खसरा नंबर है उसके बाद एक बार फिर से आपको जो है अपना खसरा नंबर यहां पर एंटर करना हो होगा आपकी जो है जमीन कितने हेक्टेयर है आपको यहां पर बतानी होगी यह आप जो है अपने खसरे पर देख लीजिए उसके बाद यहां पर आपको जो है लन ट्रांसफर स्टेटस ये आपको यहां पर बताया गया है कि आपके नाम पर जमीन कब आई थी 2019 से पहले आई थी कि 2019 के बाद आई थी तो यह भी आपको जो है इजलीपता ही होगा यह आपके खसरे के लास्ट कॉलम में आपको देखने के लिए मिल जाएगा कि आपके नाम पर जो है आदेश कब आया था जमीन ट्रांसफर करने का तो आप जो है उसके अकॉर्डिंग इस डेट को फिल अप कर लेंगे उसके बाद यहां पर आपको जो है लैंड ट्रांसफर डिटेल का कारण मतलब आपके नाम पर जमीन क्यों आई है जैसे कि मान लीजिए आपके पिता की मृ मृत्यु हो चुकी है तो बच्चों के नाम पर जमीन आ चुकी है ठीक है ना जैसे कि मान लीजिए कि हस्बैंड की मृत्यु होने के बादमें पत्नी और बच्चों के नाम पर जमीन आ चुकी है या आपको जो है जमीन किसी न विरासत में दी है आपने जमीन को खरीदी है आपको किसी ने जमीन गिफ्ट की है ठीक है ना या आपको जो है सरकार के द्वारा अलॉटमें की गई है तो ये यहां पर आपको जो है कारदेखने के लिए मिल जाते हैं अब दोस्तों यहां पर अगर आपने जो है जमीन खरीदी है तो उस केस में तो आपको यहां पर प्रीवियस ओनर की कोई भी डिटेल देना नहीं होगा लेकिन मान लीजिए कि अगर आपके पति की मृत्यु के बाद या पिता की मृत्यु के बाद जमीन बच्चों के नाम पर आई है तो उस कंडीशन में यहां पर आपको जो है प्रीवियस ओनर का जो है आधा नंबर देना होगा ठीक है ना अब अगर आपके पास में प्रीवियस ओनर का आधार कार्ड नहीं है तो फिर आपको क्या करना है भैया आपके नजदीक का जो भी पटवारी है जो भी लेखपाल होता है उससे संपर्क करना है फिर आवेदन आपको नहीं करना है फिर आवेदन आपको जो है उनके द्वारा करवाना है ठीक है ना इस अगर आपके पास में प्रीवियस ओनर का आधार कार्ड है तो आप यहां पर डालेंगे उसके बाद यहां पर आपको जो पट्टा नंबर का ऑप्शन आता है तो आप इसको अपने अकॉर्डिंग यस नो कर दीजिए कोई मैंडेटरी नहीं है एंड ऐड वाले बटन पे क्लिक कर देंगे तो आपका जो जमीन है यह
पर ऐड कर दिया जाएगा अब यहां पर आपको जो है सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट में एक डॉक्यूमेंट को देना होगा जिसमें कि आपकी जमीन की डिटेल है ठीक है ना जिसमें कि आपका जो है खसरा नंबर है जिसमें कि आपका जो पावती का फोटोकॉपी है वो आप यहां पर जो है उसको अपलोड कर सकते हैं अपलोड करने के लिए सिंपली आप जो है चूज फाइल वाले बटन पे क्लिक करेंगे जहां कहीं भी आपने जो है अपनी पावती की जो भी स्कैन कॉपी है पीडीएफ कॉपी है उसको रखा है उसको सेलेक्ट करेंगे ओपन वाले बटन प क्लिक करेंगे तो आपकी कॉपी यहां पर अपलोड हो जाएगी सारी इंफॉर्मेशन को आपको जो है सही सही फिल अप करना है एंड यहां पर आपको जो है सेव वाले बटन पे क्लिक कर देना है तो जैसे ही आप सेव वाले बटन पे क्लिक करते हैं आपका रजिस्ट्रेशन यहां पर कंप्लीट हो जाता है एंड आपको यहां पर एक रेफरेंस नंबर प्रोवाइड कर दिया जाता है अभी दोस्तों यहां पर आपकी जो है एक स्टेप कंप्लीट होती है अब हम आते हैं सेकंड स्टेप में अब दोस्तों यहां पर आपको जो है ईकेवाईसी का एक ऑप्शन आता है ईकेवाईसी लेकिन तब आप कर पाएंगे जब आपका फॉर्म यहां पर अप्रूव किया जाएगा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तरफ से दोस्तों जैसे ही आपका फॉर्म जो है अप्रूव किया जाता है तो आपको जो है इस तरह का एक मैसेज आपको जो है आपके मोबाइल पर मिल जाएगा कि आपका जो है पीएम किसान सम्मान निधि योजना में जो है रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है या तो आप जो है सिंपली क्या करेंगे सबसे पहले आप जो है नो योर स्टेटस इस वाले बटन पे क्लिक कर देंगे जैसे ही आप यहां पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस तरह का इंटरफेस पेज आएगा यहां पर जो रजिस्ट्रेशन नंबर आपको मिला है उस रजिस्ट्रेशन नंबर को आप डालेंगे यहां पर इस वाले कैप्चा को यहां पर आप फिल करेंगे एंड गेट ओटीपी वाले बटन पे क्लिक कर देंगे अब दोस्तों रजिस्ट्रेशन नंबर मान लीजिए कि आप भूल चुके हैं या आपने पहले कभी रजिस्ट्रेशन किया था तो आप यहां पर जो है नो योर रजिस्ट्रेशन नंबर इस वाले ऑप्शन पे क्लिक करेंगे यहां पर आपके सामने इस तरह का इंटरफेस पेज आएगा तो यहां पर आप जोहै अपने मोबाइल नंबर से या अपने आधार नंबर से भी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को पता कर सकते हैं तो आप जो है मोबाइल नंबर भी आपको नहीं पता है कि कौन सा मोबाइल नंबर आपने डाला था तो आप जो है सिंपली आधार नंबर का यूज़ करेंगे जैसे ही आप आधार नंबर को टिक मार्क करेंगे तो यहां पर आपको आधार नंबर डालने का ऑप्शन आ जाएगा आप आधार नंबर प्रोवाइड करेंगे इस वाले कैप्चा को यहां पर फील करेंगे गेट मोबाइल ओटीपी वाले बटन पे क्लिक करेंगे तो यहां पर आपका जो भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है आधार कार्ड केसाथ उस पर एक ओटीपी भेजा जाएगा ओटीपी आप यहां पर फील करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देख सकते हैं ठीक है ना आपको सिंपली रजिस्ट्रेशन नंबर को कॉपी करना है एंड बैक आ जाना है कभी-कभी जो है सर्वर एरर की वजह से आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं बताया जाएगा तो आपको जो है टेंशन नहीं लेनी है आपको जो है थोड़े समय के बाद फिर से ट्राई करना है अगर अगर आप रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो रजिस्ट्रेशन नंबर अगर आपको पता है तो कोई बात ही नहीं है जैसे कि अभी हम यहां पर नहीं निकाल पाए हैं रजिस्ट्रेशन नंबर तो हम यहां पर जो है दोबारा से अपना रजिस्ट्रेशन नंबरडायरेक्टली एंटर कर देते हैं क्योंकि हमारे पास में रजिस्ट्रेशन नंबर का कॉपी है तो यहां पर आप जो है रजिस्ट्रेशन नंबर डालेंगे कैप्चा को फिल करेंगे और यहां पर आप गेट ओटीपी वाले बटन पे क्लिक करेंगे तो आपका जो भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है उस पर एक ओटीपी भेजा जाएगा ओटीपी आपको यहां पर एंटर करना है एंड यहां पर आपको जो है गेट डाटा वाले बटन पे क्लिक कर देना है अब दोस्तों जैसे ही आप यहां पर गेट डाटा वाले बटन पे क्लिक कर देते हैं तो यहां पर आपको जो है अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन बता दी जाएगी जिसमें कि आपका रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है किस डेट में आपने जो है रजिस्ट्रेशन किया था आपका नाम क्या है फार्मर का नाम क्या है ठीक है ना यहां पर आपका एड्रेस क्या है मोबाइल नंबर क्या है अब दोस्तों यहां पर आपको जो है एक ऑप्शन देखने के लिए मिलता है एलिजिबिलिटी स्टेटस तो आपको यहां पर एरो का बटन मिलेगा आपको यहां पर क्लिक करना है जैसे ही आप यहां पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको जो है एलिजिबिलिटी स्टेटस बता दिया जाएगा अब दोस्तों जैसे कि मैंने आपको बताया था कि आपको जो है एक रजिस्ट्रेशन करने मात्र से पैसा नहीं मिलेगा यहां पर सबसे पहले ऑप्शन आ जाता है लैंड सीडिंग का तो जैसे मैंने आपको वीडियो में बताया कि अगर आप जो हैलैंड सीडिंग यहां पर नहीं करेंगे मतलब अगर आप जो है अपनी जमीन का रिकॉर्ड यहां पर नहीं देंगे तो आपका जो है लैंड सीडिंग का जो प्रॉब्लम है यहां पर नो आ जाएगा ठीक है ना तो इसकी वजह से जो है काफी सारे लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा नहीं मिलता है तो आपको जो है लैंड रिकॉर्ड वहां पर जरूर से दे देना है अगर आपका जो है लैंड सेडिंग यहां पर नो आ रहा है तो उसको आप यस कैसे करेंगे उस पर मैंने ऑलरेडी एक वीडियो बना के रखा है और उसका नया प्रोसेस भी मैं आपको बता दूंगा अगर आप मुझे कमेंट सेक्शन में बताएंगे कि आपको जो है यहां पर लैंड सेडिंग का प्रॉब्लम आ रहाहै ठीक है ना तो उसके लिए आप जो है मुझे कमेंट्स कर सकते हैं सेकंड दोस्तों यहां पर ई केवाईसी स्टेटस जो है आपको नो बताया जाएगा तो जैसे कि मैंने आपको बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जैसे ही आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते हैं तो यहां पर आपको जो है तीन चीजें देखने के लिए मिलती है एक तो न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन और दूसरा ईकेवाईसी तो यहां पर अगर आपका ई केवाईसी नो आ रहा है ठीक है ना तो आपको फिर करना क्या है यहां पर आपको जो है ईकेवाईसी वाले बटन प क्लिक करके अपना केवाईसी कर लेना है केवाईसी आप जो है दो तरीके से कर सकते हैं अगर आपका आधार कार्ड जो है मोबाइल नंबर के साथ में रजिस्टर्ड है तो आप जैसे आपने रजिस्ट्रेशन किया था उसी तरह से आप जो है ओटीपी डालकर अपना केवाईसी कर सकते हैं लेकिन अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ में रजिस्टर्ड नहीं है उस कंडीशन में और आपने जो है पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है आपका नाम यहां पर आ चुका है तो उस कंडीशन में आपको बायोमेट्रिक के द्वारा अपना ई केवाईसी कराना होगा उसके लिए आपको नजदीक के सीएससी सेंटर पर जाना होगा साथ ही साथ तीसरी इंपॉर्टेंट चीज यहां पर आपको देखने के लिए मिलती है आधार बैंक सेडिंग स्टेटस तो यहां पर आपका जो है आधार बैंक सेडिंग का स्टेटस मतलब आपका आधार डीबीटी इनेबल होना चाहिए आधार डीब किस तरह से इनेबल होना चाहिए कैसे आपको चेक करना है वो सारी चीज पर जो है ऑलरेडी मैंने एक वीडियो बना दिया है वीडियो आपको एंड स्क्रीन में मिल जाएगा उस वीडियो के माध्यम से आप जो है अपना आधारडीबीटी को चेक कर सकते हैं दोस्तों यहां पर आप जब भी अपना पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन करते हैं तो यहां परआपसे जो है किसी भी तरह से बैंक अकाउंट नंबर नहीं मांगा जाता है ठीक है ना जब बैंक अकाउंट नंबर नहीं मांगा जाता है तो यहां पर जितना भी पैसा आपको मिलता है आधारडीबीटी सिस्टम से मिलता है जो भी आपका आधार कार्ड के साथ में डीबीटी बैंक अकाउंट लिंक है उसमें डायरेक्टली आपका पैसा भेज दिया जाता है तो यहां पर अगर आपका जो है आधार डीबीटी स्टेटस नो आ रहा है तो उसके लिए आप जो है अपने बैंक में जाकर अपना डीबीटी इनेबल करवा लीजिए तो दोस्तों अगर ये सारी चीजें आपकी यहां पर कंप्लीट हो जाती है तो फिर पीएम किसान सम्मान निद योजना की जैसे ही कोई भी किस्त डाली जाएगी वो आपके खाते में डायरेक्टली डीबीटी के माध्यम से आ जाएगी जैसे कि आप देख सकते हैं कि अभी हमको यहां पर जो है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जो है छह किस्त ऑलरेडी मिल चुकी है तो दोस्तों इस तरह से आप जो है घर बैठे ऑनलाइन तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि योजना में स्टेप बाय स्टेप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं कंप्लीट प्रोसेस मैंने आप लोगों को जो है बारीकी से बताया अगर आपको जो है तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिए जय हिंद जय भारत